टीआरपी बिजनेस डेस्क। Gold price to day सोने और चांदी के आयात शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट जारी है। मंगलवार को सोना 480 रुपए की जोरदार गिरावट के साथ 47,702 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,182 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 

चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट

चांदी की बात करें, तो पिछले कारोबारी सत्र के 73,219 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी का भाव 3,097 रुपए गिरकर 70,122 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी क्रमश: 1,847 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस 27.50 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था। 

इसलिए आई कमी

बता दें कि बजट में आयात पर सीमा शुल्क को 12.5 फीसदी से कम कर 7.5 फीसदी करने की घोषणा ये सोने में गिरावट आई। यह कदम सोने की कीमतों में हाल के उछाल, तस्करी और अन्य कारकों को देखते हुए उठाया गया है। इसके अलावा सोने की मिश्र धातु (गोल्ड डोर बार) पर शुल्क 11.85 फीसदी से घटाकर 6.9 फीसदी और चांदी की मिश्र धातु (सिल्वर डोर बार) पर 11 फीसदी से कम कर 6.1 फीसदी किया गया है।

प्लैटिनम पर शुल्क 12.5 फीसदी से कम कर 10 फीसदी, सोना व चांदी के फाइंडिंग्स पर 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी और मूल्यवान धातु के सिक्कों पर 12.5 फीसदी से कम कर 10 फीसदी किया गया है। हालांकि, सोना और चांदी, सोने के मिश्र धातु, चांदी के मिश्र धातु पर 2.5 फीसदी कृषि बुनियादी ढांचा और विकास उपकर लगेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…