बिजनेस डेस्क। Gold Price Today 22 October : आज सोना खरीदने का अच्‍छा समय है, कीमतों में आज ग‍िरावट देखी गई। 22 अक्टूबर को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट गोल्ड 54 रुपये गिरकर 51312 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 543 रुपये सस्ती होकर 62720 रुपये पर खुला।

बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन ( Bullion & Jewelers Association ) की वेबसाइट पर जारी सोने की कीमतों के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने ( Gold Rate Today ) की कीमत 51312 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में 51017 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की कीमत 62720 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सोने के वायदा भाव में अच्छी गिरावट

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्‍स) पर सुबह चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव 251 रुपये यानी 0.49 फीसद की गिरावट के साथ 51,082 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर अनुबंध वाले सोने का भाव 51,333 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। फरवरी, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 220 रुपये यानी 0.43 फीसद की कमी के साथ 51,166 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में फरवरी अनुबंध वाले सोने का दाम 51,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्‍स) पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 743 रुपये यानी 1.17 फीसद टूटकर 62,886 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 63,629 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। दूसरी ओर मार्च, 2021 में अनुबंध वाली चांदी 708 रुपये यानी 1.08 फीसद की भाव कमी के साथ 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। बुधवार को मार्च अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,307 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव

वैश्विक स्तर पर कीमतों (Gold Price Today 22 October) की बात की जाए तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 12.60 डॉलर यानी 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 1,916.90 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। हाजिर बाजार में सोने की कीमत 9.64 डॉलर यानी 0.50 फीसद की भाव कमी के साथ 1,914.69 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। कॉमेक्स पर दिसंबर अनुबंध वाली चांदी की कीमत 0.30 डॉलर यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 24.94 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। दूसरी ओर स्पॉट मार्केट में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.17 डॉलर यानी 0.68 फीसद की गिरावट के साथ 24.88 डॉलर प्रति औंस पर थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।