बिजनेस डेस्क। Gold Price today 28 October 2020 : आज सोने के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में नरमी बनी हुई है। दरअसल ऐसा डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने और मांग में कमी की वजह से ऐसा हुआ।

खुदरा बाजार (Gold Price in Retail Market) में मंगलवार को 24 कैरट सोना (24 Carat Gold Price) करीब 200 रुपये गिरकर 51043 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। हालांकि चांदी के भाव (Silver Price) में तेजी रही और यह करीब 1100 रुपये किलो की उछाल के साथ 62226 रुपये पर बंद हुई। खुदरा बाजार में 22 कैरट सोने के भाव (22 Carat Gold Price) 46755 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।

रुपये की विनिमय दर में सुधार और कमजोर मांग के कारण सर्राफा बाजार में भी सोना 137 रुपये टूटकर 51,108 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत 475 रुपये की तेजी के साथ 62,648 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

घरेलू शेयर बाजार में तेजी के साथ अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले यह 13 पैसे सुधरकर 73.71 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली तेजी के साथ 1,903.6 डॉलर प्रति औंस रहा और चांदी 24.48 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।