Gold Price Today : धनतेरस पर सस्ते जेवर खरीदने का सुनहरा अवसर, आज फिर कम हुए सोना—चांदी के दाम

नई दिल्ली। Gold Price Today: धनतेरस पर अगर सोना—चांदी के गहने (gold-silver jewelry) खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सुनहरा अवसर है। इस समय सोना और चांदी की कीमत (gold and silver price) में कमी आई है। सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोना के दाम में 340 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 410 रुपए प्रति किग्रा की कमी आई है।

धनतेरस (Dhanteras) से एक दिन पहले दोनों कीमती धातुओं के दाम में कमी आई है। सोना—चांदी की कीमत में कमी का असर गहनों पर पड़ेगा। स्वर्ण कारोबारियों (gold traders) की माने तो आज और कल भी सोना—चांदी की कीमत में और कमी आ सकती है।

धनतेरस और दीपावली पर तेज डिमांड (fast demand) के बाद भी सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है।

सोने में कारोबार

अंतराष्ट्रीय बाजार में सोना फिर से 1800 डॉलर के नीचे फिसला है। महंगाई के आंकड़ों के बाद सोने में अनिश्चितता बनी हुई है। बाजार को पैकेज पर Fed के फैसलों का इंतजार है।

Fed की अगले हफ्ते होने वाली बैठक पर बाजार की नजर है। घरेलू बाजार में भी सोने में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।