नई ​​दिल्ली। भारत में सोने और चांदी की कीमतों (Gold and Silver prices) में सोमवार को भी गिरावट देखने को मिली है। मल्टीपल कमॉडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज भी वायदा सोना और चांदी की कीमतें कम हुई हैं।

MCX पर दिसंबर में डिलिवरी वाला सोना आज 0.22% यानी 110 रुपये की गिरावट के साथ प्रति 10 ग्राम 50,437 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, चांदी 0.67% यानी 416 रुपये की गिरावट के साथ 61,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। शुक्रवार को सोना 50,547 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

आज सोना 5 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 50,552 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही सोने में गिरावट का रुख शुरू हो गया। घरेलू बाजार में सोने की कीमतें अगस्त में रिकॉर्ड 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी। तब से अब तक सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 5500 रुपये से अधिक की कमी आ चुकी है। वहीं अगस्त के चांदी प्रति किलोग्राम 80,000 रुपये के आंकड़े तक पहुंच गया था जो आज लुढ़ककर 61,260 रुपये पर आ गई।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भाव स्थिर

वैश्विक बाजारों में सोने की दरें आज स्थिर थीं। कॉमेक्स (COMEX) पर आज हाजिर सोना (Spot Gold) की कीमत 1,900.21 डॉलर प्रति औंस पर रही। वहीं, चांदी की कीमत 0.1 फीसदी बढ़कर 24.20 डॉलर प्रति औंस हो गई।

वहीं, भारतीय सर्राफा बाजारों में कल 24 कैरेट सोने की कीमत 50,520 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेड फंड (ETFs) एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.27 फीसदी गिरकर 1,272.56 टन रही।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।