Gold Silver Price Today: सोने- चांदी खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर, कीमत में आई गिरावट, जानिए अपने शहर में दाम
Gold Silver Price Today: सोने- चांदी खरीदने वालो के लिए अच्छी खबर, कीमत में आई गिरावट, जानिए अपने शहर में दाम

नई दिल्ली। पिछले सत्र में बड़ी गिरावट के बाद आज भी भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में कमजोरी बरकरार है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने और चांदी की वायदा कीमत में गिरावट आई। सोमवार को सोना वायदा 0.13 फीसदी नीचे 45928 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

ये पीली धातु का करीब छह महीने का निचला स्तर है। चांदी में 1.00 फीसदी की गिरावट आई और यह 59427 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। उच्चतम स्तर (56200 रुपये प्रति 10 ग्राम) से अब भी 10272 रुपये नीचे है। सत्र में सोना 0.16 फीसदी सस्ता हुआ था और चांदी में 1.76 फीसदी की गिरावट आई थी।

बाजार में इतनी है कीमत

पिछले कारोबारी सत्र में पिछले अगस्त में सोने के अधिक आयात के बावजूद, भारत में सोने की भौतिक मांग कमजोर रही। वही कारोबारों को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में और ग्राहक आएंगे। पिछले कारोबारी सत्र में यह 60,891 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि दोनों के वायदा कीमतों में बढ़ोतरी हुई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत प्रभावित हुई।

प्रभावित हुई मांग

अमेरिकी डॉलर से सोने की सेफ-हेवेन मांग प्रभावित हुई, जिसका असर उसकी कीमत पर पड़ा। सोना बढ़त लेकर 0.1 फीसदी गिरकर 1,752.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जबकि चांदी 0.3 फीसदी गिरकर 22.33 डॉलर प्रति औंस पर रही और प्लैटिनम 0.1 फीसदी नीचे 940.39 डॉलर पर रहा।

निर्यात में लगातार तेजी

स्वर्ण ईटीएफ सोने की कीमत पर आधारित होते हैं। पीली धातु के दाम में आए उतार-चढ़ाव पर ही इसका दाम भी घटता-बढ़ता है।अप्रैल से जुलाई 2021 के दौरान देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात 6.04 फीसदी बढ़ा और 12.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया था। 2019-20 की समान अवधि में यह आंकड़ा 11.8 अरब डॉलर था। प्रमुख निर्यात गंतव्य वाले बाजारों में निरंतर होने वाले सुधार से निर्यात में तेजी आई है।

जीजेईपीसी ने बताया कि जुलाई में देश का निर्यात 18 फीसदी बढ़कर 3.36 अरब डॉलर रहा। वहीं पिछले साल की समान अवधि में यह 3.87 अरब डॉलर रहा था। सोने के आभूषणों का निर्यात 38.5 फीसदी कम होकर 2.41 अरब डॉलर रह गया। चांदी के आभूषणों का निर्यात बढ़कर 84.3 करोड़ डॉलर रहा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर