सुकमा। नक्सल इलाके में जीवन यापन कर रहे आदिवासियों को समय-समय पर जवानों द्वारा खाने-पीने जरूरत की सामग्री वितरण किया जाता है। उनके जीवन स्तर सुधारने का काम भी जवानों द्वारा किया जाता है।

इसी बीच धुर नक्सल सुकमा जिले में तैनात 231 बटालियन सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की दो कम्पनियों ने कैंप के आस-पास स्थित बुधीपारा और डोरापारा गांव में रह रहे ग्रामीणों को उनके खाने-पीने जरूरत के सामानों, युवाओं के लिए खेल सामग्री और ग्रामीणों के बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री का वितरण किया। इसके साथ ही ग्रामवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए मेडिकल कैंप भी लगाया गया।

इस दौरान राजीव कुमार (द्वितीय कमान अधिकारी), संदीप कुमार (सहा. कमाण्डेन्ट), शिवपाल यादव (सहा. कमाण्डेन्ट)- 231 बटालियन केरिपुबल और अधिनस्थ अधिकारियों मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि हमारा पुलिस बल हमेशा की तरह अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन करते रहने का संकल्प लिया है। भविष्य में भी ग्रामीणों के लिए लाभकारी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे।

ग्राम प्रधान ने धन्यवाद देते हुए केरिपुबल की सराहना की और आभार प्रकट किया। वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने सीआरपीएफ 231 बटालियन केरिपुबल के इन प्रयासों की सराहना की और खुशी का इजहार किया।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter परFollow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।