खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया 3 हजार 177 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश
खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने जारी किया 3 हजार 177 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। प्रदेश भर में खाली पड़े 14 हजार 580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है।

आज लोक शिक्षण संचालक ने 3 हजार 177 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। जिसमें गणित विषय से 510 शिक्षकों की ज्वाइनिंग करने का जिक्र है।

सभी शिक्षक एक मार्च से अपने-अपने जगहों पर ज्वाइनिंग करेंगे। लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला के अनुसार गणित विषय के शिक्षकों के नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। सभी शिक्षकों का विषय वार क्रमशः नियुक्ति आदेश जारी किया जाएगा।

बता दें कि लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा सीधी भर्ती मार्च 2019 में शुरू की थी। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र अभ्यार्थियों से जमा कराए गए थे। जिसके बाद आज जाकर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो पाई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के निर्देश के महज तीन दिन के बाद ही DPI जितेंद्र शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई करते हुए व्याख्याताओं का नियुक्ति आदेश जारी करना शुरू कर दिया है। ये तमाम शिक्षक तीन साल की परवीक्षा अवधि पर रहेंगे।

“मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के निर्देश के मुताबिक आज से व्याख्याताओं का ज्वाइनिंग आर्डर जारी होना शुरू हो गया है। आज पहले दिन गणित विषय के व्याख्याताओं का नियुक्ति आदेश जारी किया जा रहा है। आज 500 से ज्यादा आदेश जारी हो जायेंगे। उसी तरह क्रमबद्ध 1-1 दिन के अंतराल में नियुक्ति का आदेश जारी किया जायेगा”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…