वाशिंगटन। अमेरिका में सत्‍ता पर आते ही जो बाइडेन ने चीन और पाकिस्‍तान को करारा झटका लगा है। शपथ ग्रहण करने जा रहे जो बाइडेन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि लद्दाख में भारतीय जमीन पर नजरें गड़ाए बैठे चीन के खिलाफ अमेरिकी सख्‍ती ट्रंप प्रशासन की तरह से ही जारी रहेगी।

वहीं पाकिस्‍तान को भी बाइडेन प्रशासन ने कुख्‍यात संगठन लश्‍कर ए तैयबा और अन्‍य भारत विरोधी आतंकवादियों को पालने के खिलाफ कार्रवाई के लिए आगाह किया है। नामित रक्षा मंत्री ने सांसदों को बताया कि बिडेन प्रशासन का उद्देश्य भारत के साथ अमेरिका की रक्षा साझेदारी को जारी रखना है।

भारत के साथ अमेरिका के रक्षा संबंध जारी रहेंगे

अमेरिका के भावी रक्षा मंत्री जनरल (अवकाश प्राप्त) लॉयड ऑस्टिन ने कहा है कि यदि पुष्टि की जाती है तो मेरा अतिव्यापी उद्देश्य भारत के साथ हमारे रक्षा संबंधों के लिए साझेदारी को जारी रखना होगा।

चीन का सामना मजबूती से करना होगा : ऑस्टिन

ऑस्टिन ने कहा कि हम चीन या किसी भी आक्रामक के सामने पुख्ता प्रतिरोधी क्षमता पेश करना जारी रखेंगे। ऑस्टिन ने कहा कि चीन मौजूदा समय में प्रभावी खतरा है क्योंकि वह उभार पर है, वहीं दूसरी तरफ रूस भी खतरा है लेकिन वह उतार पर है।

रक्षा मंत्री ने दी पाक को चेतावनी

उधर, जनरल ऑस्टिन ने पाक को भी भारत विरोधी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए इशारों में चेतावनी दी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net