दुनियाभर के अल्जाइमर के करोड़ों मरीजों के लिए खुशखबरी, 20 साल बाद पहली दवा को मंजूरी
दुनियाभर के अल्जाइमर के करोड़ों मरीजों के लिए खुशखबरी, 20 साल बाद पहली दवा को मंजूरी

वॉशिंगटन। दुनियाभर के अल्‍जाइमर के करोड़ों मरीजों के लिए खुशखबरी है। अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन ने अल्‍जाइमर के मरीजों के इलाज के लिए एक नई दवा को मंजूरी दे दी है। अल्‍जाइमर की इस दवा का नाम Aduhelm (aducanumab) है।

बताते चले कि पिछले 20 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब अल्‍जाइमर के इलाज की किसी दवा को मंजूरी दी गई है। यह ऐसी पहली दवा है जो बीमारी के प्रगति को रोक देती है।

इस दवा के निर्माण से जुड़े डॉक्‍टर बबाक तोउसी ने बताया कि इस दवा को बॉयोटेक्‍नॉलजी कंपनी Biogen ने बनाया है। दूसरी ओर विशेषज्ञों का कहना है कि इस दवा से गंभीर साइड इफेक्‍ट भी हो सकता है। अमेरिकी एफडीए ने कहा है कि अगर ट्रायल में दवा फायदेमंद नहीं मिली तो उसकी मंजूरी को रद कर दिया जाएगा।

बता दें कि केवल भारत में ही अल्जाइमर से पीड़ित मरीजों की संख्या 15 लाख से अधिक है। अल्जाइमर एक मानसिक रोग होता है, जिससे पीड़ित व्यक्ति की याददाश्त कमजोर हो जाती है। वह व्यक्ति चीजों और घटनाओं के बारे में भूलने लगता है।

क्‍या हैं अल्जाइमर के लक्षण

जब यह बीमारी अपनी अडवांस्ड स्टेज यानी और भी गंभीर स्थिति में पहुंच जाती है तो रोगी अपने परिवार के सदस्यों को भी भूलने लगता है। अल्जाइमर का रोग कुछ भी याद नहीं रख पाता है। यहां तक कि अपने परिवार, रिश्तों और घर का पता तक भूल जाता है।

इस स्थिति में रोगी को हर समय एक केयर-टेकर की जरूरत होती है। क्योंकि वे बिना कुछ सोच-समझे बस यूं ही कहीं भी चले जाते हैं और भूल जाते हैं कि आखिर वे कौन हैं और कहां जा रहे हैं आदि।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर