टीआरपी डेस्क। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए शिक्षा विभाग से भर्ती के संबंध में एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भर्ती की प्रक्रिया को जल्द पूरा करने को कहा है। प्रदेश में 14850 पदों पर करीब डेढ़ साल से भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई है।

CM ने अधिकारियों को तलब किया और नाखुशी जाहिर की

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा विभाग की भर्ती में हो रही देरी को लेकर अधिकारियों को तलब किया और नाखुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को जल्दी पूरा किया जाए। अधिकारियों से कहा, भर्ती प्रक्रिया में अनावश्यक देरी और लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कोरोना के चलते रिजल्ट की वैधता एक साल और बढ़ाई गई

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय ने 9 मार्च 2019 को 14580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था। इसमें यह भी कहा गया था कि रिजल्ट की वैधता में जारी होने से एक वर्ष तक वैध रहेगी। इसके बाद कोरोना के चलते भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है। ऐसे में सरकार ने इसकी वैधता में एक साल और वृद्धि कर दी। इसका आदेश भी मंत्रालय ने जारी किया है।

अभ्यर्थियों ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री निवास घेरने का किया था प्रयास

शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर एक दिन पहले सोमवार को अभ्यर्थियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। बूढ़ा तालाब पर धरना दे रहे अभ्यर्थी दोपहर में सीएम हाउस का घेराव करने निकल पड़े। हालांकि पुलिस ने कोविड अस्पताल के सामने ही उन्हें रोक दिया। इसके बाद दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गई। अभ्यर्थी वहीं धरने पर बैठ गए और प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने मंगलवार से भूख हड़ताल की चेतावनी दी थी।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।