नई दिल्ली। लॉकडाउन से लोगो का काम बंद हो गया है इस बात को मद्देनजर रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब कल्याण पैकेज के तहत देश की 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खातों में आज से 500 रुपए की पहली किस्त डालना शुरू किया है। वहीं दूसरी ओर इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि महिलाएं अपना रुपया एटीएम से ही निकालें और भीड़ बिल्कुल भी एकत्र ना करें। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें।

लास्ट डिजिट के हिसाब से रुपए होंगे ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार रुपयों का ट्रांसफर अकाउंट नंबर के लास्ट डिजिट के हिसाब से ट्रांसफर किए जाएंगे। जिसका काम 9 अप्रैल तक पूरा होने की संभावना है। जिन जनधन महिला खाताधाकों के अकाउंट नंबर की लास्ट डिजिट 0 और 1 है, उनके खातों में तीन अप्रैल यानी आज से रुपया आना शुरू हो जाएगा। जिन खाता नंबर के लास्ट डिजिट 2 और 3 है उनमें 4 अप्रैल को, 4 और 5 वाले डिजिट वालों के सात अप्रैल को, 6 एवं 7 के 8 अप्रैल और जिन खाता नंबर कं आखिरी डिजिट के नंबर 8 और 9 होंगे उनके अकाउंट में 9 अप्रैल को रुपया आ जाएगा।

एटीएम से निकालें रुपया और रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

इंडियन बैंक एसोसिएशन की ओर से अपील की गई है कि जिनके खातों रुपया आएगा वो एटीएम से ही अपना रुपया निकालें। एसोसिएशन ने कहा कि एटीएम के बाहर बिल्कुल भी भीड़ ना करें। एटीएम में कैश की कोई कमी नहीं है। ऐसे में आराम से और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए अपना रुपया निकालें। आईबीए के अनुसार 9 अप्रैल के बाद महिला जनधन खाताधारक अपना पैसा निकाल सकेंगे। बैंकों की ओर से स्पष्ट किया गया खाताधारक एटीएम, बैंक मित्र, ग्राहक सेवा केंद्र आदि से भी एटीएम से रुपया निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री पहले ही घोषणा कर चुकी हैं कि 30 जून तक किसी भी एटीएम से रुपया निकालने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

किसानों को जल्द हांगे रुपए ट्रांसफर

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पीएम किसान मानधन का रुपया भी किसानों के खातों में आना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत पहली किस्त 2,000 रुपए की होगी। साल में तीन किस्तों के माध्यम से 6000 रुपए दिए जाते हैं। बैंकों को अगले तीन महने महीने में तीन करोड़ गरीब विधवा पेंशन भोगियों और गरीब दिव्यांगों के खाते में 1,000 रुपए की राशि भी डालनी है।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net