टीआरपी डेस्क। देशभर में जारी कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए सरकार हर स्तर पर कदम उठा रही है। मरीजों की पहचान कर उनके इलाज की व्यवस्था के साथ ही अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार ने आर्थिक राहत पैकेज की भी घोषणा की है। इसके साथ ही मोदी सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन लागू किया है और अब लॉकडाउन से आर्थिक तौर पर कमजोर तबके की परेशानी को मद्देनजर रखते हुए तीन महीने में तीन मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। सरकार की इस घोषणा का लाभ उज्जवला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा।

मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना अनिवार्य

उज्जवला योजना के अंतर्गत जो भी लाभार्थी इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है। जिन लोगों का मोबाइल नंबर गैस एजेंसी के पास रजिस्टर्ड है उन्हें ही इस स्कीम का लाभ मिल सकेगा। इस योजना के तहत सरकार द्वारा सप्लाई भी शुरू कर दी गई है।

नकद भुगतान करना होगा

लॉकडाउनको देखते हुए सरकार द्वारा तीन महीने के गैस सिलेंडर मुफ्त उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार हर सिलेंडर की राशि पहले लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करेगी। इसके बाद लाभार्थी गैस बुक कराएगा। डिलीवरी बॉय को लाभार्थी को नकद भुगतान करना होगा।

हर महीने इतने मिलेंगे सिलेंडर

उज्जवला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम वजन वाला घरेलू गैस सिलेंडर पीएम गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दिए जाएंगे। 1 महीने में एक ही मुफ्त सिलेंडर मिलेगा। जिन लाभार्थियों के पास 5 किलो वजन वाले सिलेंडर हैं, सरकार उन्हें 3 महीने में कुल 8 गैस सिलेंडर मुहैया कराएगी। यानी ऐसे लाभार्थियों को 1 महीने में तीन सिलेंडर मिलेंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net