नई दिल्ली। पढ़ाई, नौकरी या और भी कोई कारणों से दूसरे शहर में रहने वाले लोगों के लिए त्यौहारों के सीजन में Air India, Indigo, Spicejet, GoAir और Air Vistara अपने पैसेंजरों की चिंताए दूर कर दी है।

त्योहारी सीजन में अब आपको हवाई यात्रा में परेशानी से निजात मिलने वाली है। दरसल अब Air India, Indigo, Spicejet, GoAir और Air Vistara की फ्लाइट और ज्‍यादा उड़ान भर सकेंगी। क्‍योंकि सरकार का कहना है कि त्‍योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इसकोमद्देनजर रखते हुए डोमेस्टिक रूटों पर उड़ानें बढ़ाई जाएंगी ताकि सभी को हवाई उड़ान का मौका मिल सके।

फ्लाइटों को 70 से 75 प्रतिशत उड़ानों की दी जाएगीं इजाजत

एविएशन मिनिस्‍ट्री के मुताबिक यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ोतरी हुई है। एयरलाइंस को घरेलू उड़ानों की संख्या को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक किया जाएगा। हालांकि पहले 60 प्रतिशत तक फ्लाइट उड़ाने की इजाजत दी गई थी। मंत्रालय के मुताबिक त्योहारी मौसम में यात्रियों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। इसलिए एयरलाइंस को सामान्य क्षमता पर 70 से 75 प्रतिशत उड़ानों की इजाजत दी जा सकती है।

Air India दिल्‍ली-रांची, मुंबई-हैदराबाद, हैदराबाद-विशाखापत्‍तनम, दिल्‍ली-कोयम्‍बटूर, मुंबई-भोपाल, मुंबई-कोलकाता, दिल्‍ली-इंदौर, बेंगलुरु-चंडीगढ़, दिल्‍ली-तिरुपति, मुंबई-राजकोट और मुंबई-कोचीन रूट पर सर्विस दे रही है।

वहीं Air Asia और Spicejet ने डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट पर 68 फ्लाइटें शुरू की हैं। इसके तहत Spicejet ने 62 नई उड़ानें शुरू की हैं, जिसमें दिल्ली (Delhi) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से मस्कट के लिए 4 अंतरराष्ट्रीय सेवाएं शामिल हैं।

जबकि Air Asia ने 6 नए घरेलू हवाई मार्गों (Domestic Air route) पर उड़ानें शुरू की हैं. इनमें चेन्नै से अहमदाबाद (Chennai-Ahmedabad) और गोवा, मुंबई से विशाखापत्तनम और गोवा और जयपुर से कोलकाता (Jaipur-Kolkata) की उड़ानें शामिल हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net