कबाड़ बेचकर सरकार ने की 40 करोड़ रुपए की कमाई, 13 लाख फाइलों की छंटाई कर खाली की 8 लाख वर्ग फीट जगह

नई दिल्ली। केंद्र सरकार पुराने कबाड़ बेचकर 40 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस बीच करीब 13.73 लाख से ज्यादा पुरानी और गैर-जरूरी फाइलों का निपटारा किया गया।मंत्रालयों और विभागों में पुरानी फाइलों के निपटारे और छंटाई के बाद 8 लाख वर्ग फीट जगह खाली हो गई है।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने इस दौरान पुराने कबाड़ को हटाकर सरकार ने 40 करोड़ रुपए की कमाई भी की। उन्होंने बताया कि 15,23,464 फाइलों की पहचान की गई थी, इसमें से 13,73,204 से अधिक फाइलों को हटाया गया।

इसके अलावा 3,28,234 लोक शिकायतों में से 2,91,692 शिकायतों का निवारण केवल 30 दिनों में किया गया। सांसदों से संबंधित 11057 संदर्भों में से 8282 का समाधान किया गया। साथ ही 834 चिन्हित नियमों और प्रक्रियाओं में से 685 को सरल बनाया गया।