Reservation Bill Case - गलत बयान पर बीजेपी ने की कृषि मंत्री चौबे से इस्तीफे की मांग
Reservation Bill Case - गलत बयान पर बीजेपी ने की कृषि मंत्री चौबे से इस्तीफे की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब भी जारी कोरोना वायरस के बीच कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार संक्रमण से निपटने के लिए तमाम इंतज़ाम कर रही है। फिलहाल लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग की कथित डायरी को मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि मामले को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री अपनी बात कह चुके हैं। उच्च स्तरीय जांच की मांग भी उन्होंने की है, जिसपर मुख्यमंत्री फैसला लेंगे।

वहीं बड़े स्तर पर हुए अधिकारियों के तबादले और भाजपा के आरोपों पर कहा कि तबादला सामान्य और विभागीय प्रक्रिया है, भाजपा मुद्दा विहीन है, इसलिए निराधार टिप्पणी कर रही है।

बता दें कि प्रदेश में कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में प्रदेश में 5661 कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 1091868 पहुंच गई है। वहीं अस्पताल से 173513 मरीज डिस्चार्ज हुए, वहीं होम आइसोलेशन से 873458 मरीज डिस्चार्ज हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net