नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार का वंदे भारत मिशन चल रहा है। इसमें एयर इंडिया की फ्लाइट लगी हुई हैं। ये फ्लाइट कुछ बड़े शहरों में ही लैंड हो रही हैं। ऐसे में कई लोगों को अपने राज्यों या शहरों में पहुंचने के लिए दूसरे ट्रांसपोर्टेशन की जरूरत पड़ती है। ऐसे लोगों के लिए वंदे भारत मिशन के दूसरे फेज में घरेलू रूट पर स्पेशल फ्लाइट शुरू करने का प्लान है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने यह जानकारी दी है। वंदे भारत मिशन का का दूसरा फेज 16 मई से शुरू होगा।

घरेलू उड़ानें सीमित रूट पर होंगी

प्रस्ताव के मुताबिक घरेलू उड़ानें सीमित रूट पर ही होंगी। जैसे- दिल्ली से कोलकाता, मुंबई, लखनऊ, जयपुर, बेंगलुरु, हैदराबाद, अमृतसर, कोच्चि, अहमदाबाद जैसे शहरों के लिए ये सुविधा शुरू की जा सकती है। वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज 7 दिन यानी 22 मई तक चलेगा। इस दौरान 31 देशों से 149 फ्लाइट्स आएंगी।

दूसरे फेज में इन देशों से भारतीयों की वापसी होगी

अमेरिका, यूएई, कनाडा, सऊदी अरब, ब्रिटेन, मलेशिया, ओमान, कजाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, यूक्रेन, कतर, इंडोनेशिया, रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी, तजाकिस्तान, बहरीन, अर्मेनिया, थाईलैंड, इटली, नेपाल, बेलारूस, नाइजीरिया, बांग्लादेश।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net