The governor stopped speaking of BJP - अनुसूईया उइके बोलीं- मेरे कहने पर विशेष सत्र
The governor stopped speaking of BJP - अनुसूईया उइके बोलीं- मेरे कहने पर विशेष सत्र

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल द्वारा एक दिन पूर्व ही राज्यपाल को शराब के सेस के दुरुपयोग के मामले पर ज्ञापन सौंपा गया था। इसमें कहा गया था कि राज्य सरकार द्वारा 2 मई और 15 मई 2020 को देसी विदेशी मदिरा पर प्रति बोतल 10 रुपए और फिर 10% विशेष कोरोना शुल्क अधिरोपित की गई। इससे सरकार के खाते में 364 .75 करोड़ रुपए जमा हुए।

इसी तरह 1 अप्रैल 2020 को गोठान के विकास एवं देखरेख को लेकर देसी विदेशी मदिरा पर प्रति बोतल 5 रुपए का अतिरिक्त आबकारी शुल्क वसूल किया गया। इससे सरकार के पास 156 करोड़ रुपए जमा हुए। विधायकों ने इस बात का जिक्र करते हुए लिखा है कि 31 जनवरी 2021 तक न तो स्वास्थ विभाग और न ही पंचायत या कृषि विभाग को कोई भी राशि दी गई है ।

बल्कि इस राशि का उपयोग को गोधन न्याय योजना के अंतर्गत किया जा रहा है। ऐसा करके सेस की रकम का दुरुपयोग किया जा रहा है। विधायकों ने सेस की रकम का दुरुपयोग करने के मामले में राज्यपाल से कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। कोरोना का वैक्सीन लगवाने एम्स अस्पताल पहुंची राज्यपाल अनुसुइया उईके ने मीडिया से हुई बातचीत में बताया कि भाजपा विधायकों के दल ने उनसे शराब पर लगाए गए सेस की शिकायत की थी। इस संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में राज्यपाल ने कहा कि संबंधित शिकायत की जांच की जाएगी।

हृदय विदारक है बठेना की घटना

राज्यपाल ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह भी कहा कि बठेना में हुई घटना हृदय विदारक है। भाजपा विधायकों ने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस घटना की भी गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…