GST काउंसिल की बैठक आज, कोरोना और ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाओं पर कम हो सकता है टैक्स
GST काउंसिल की बैठक आज, कोरोना और ब्लैक फंगस से जुड़ी दवाओं पर कम हो सकता है टैक्स

नई दिल्ली। GST Council: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज GST काउंसिल की बैठक होगी। इसमें Covid दवाओं और दूसरे मेडिकल उपकरणों के रेट को लेकर जल्‍द फैसला हो सकता है। बैठक में Covid-19 से जुड़ी आवश्यक वस्तुओं और ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाली दवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती पर विचार किया जा सकता है। लेकिन वैक्सीन पर टैक्स कम होने की संभावना कम है।

बता दें कि GST Council ने 28 मई को बैठक में पीपीई किट, मास्क और वैक्सीन सहित कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर कर राहत देने के लिए मंत्रियों के एक समूह के गठन का फैसला किया गया था। इस समूह ने 7 जून को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। आज की बैठक में मंत्रियो के समूह की रिपोर्ट पर विचार किया जाएगा। खबरों की मानें तो कुछ राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड संबंधी आवश्यक वस्तुओं पर दर में कटौती की वकालत की है।

इन चीजों पर मिल सकती है छूट

मंत्रियों के समूह ने मेडिकल आक्सीजन, पल्स आक्सीमीटर, हैंड सैनिटाइजर और आक्सीजन उपचार संबंधी उपकरण जैसे कंसंट्रेटर, वेंटीलेटर, पीपीई किट, एन-95 और सर्जिकल मास्क तथा तापमान मापने वाले उपकरणों पर जीएसटी दर में छूट पर अपनी राय दी है।

हालांकि कोरोना वैक्सीन में लग रहे टैक्स पर छूट की सिफारिश नहीं की गई है। मौजूदा समय में देश में बनने वाली वैक्सीन पर 5 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि अन्य मेडिकल उत्पादों पर 12 फीसदी टैक्स लगता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर