GST राजस्‍व संग्रह ने बनाया अबतक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार को मिले 1.41 लाख करोड़ रुपये
GST राजस्‍व संग्रह ने बनाया अबतक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड, अप्रैल में सरकार को मिले 1.41 लाख करोड़ रुपये

नई दिल्‍ली। अप्रैल, 2021 में जीएसटी संग्रह (GST collections) ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ है। इस दौरान सरकार को 1.41 लाख करोड़ रुपये का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है। यह इस बात का संकेत है कि अर्थव्‍यवस्‍था में सुधार हो रहा है। वित्‍त मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि अप्रैल 2021 में जीएसटी संग्रह मार्च की तुलना में 14 प्रतिशत अधिक है। मार्च, 2021 में 1.23 लाख करोड़ रुपये का कर संग्रह हुआ था।

लगातार सातवें माह 01 लाख का आंकड़ा पार

अप्रैल के दौरान, घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) पिछले महीने की तुलना में 21 प्रतिशत अधिक रहा है। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि जीएसटी संग्रह ने न केवल 1 लाख करोड़ का आंकड़ा लगातार सातवें महीने पार किया है बल्कि कर संग्रह में लगातार वृद्धि भी हो रही है। इस अवधि के दौरान इस बात के साफ संकेत मिले हैं कि अर्थव्‍यवस्‍था में निरंतर सुधार आ रहा है।

प्रभावी एडमिनिस्‍ट्रेशन से राजस्व में हो रही वृध्दि

फर्जी बिलों पर कड़ी निगरानी, जीएसटी, इनकम टैक्‍स और कस्‍टम आईटी सिस्‍टम सहित विभिन्‍न स्रोतों से डाटा एनालिटिक्‍स का उपयोग कर और प्रभावी टैक्‍स एडमिनिस्‍ट्रेशन की वजह से भी राजस्‍व में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। अप्रैल 2021 में ग्रॉस जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड 1,41,384 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें सीजीएसटी 27,837 करोड़, एसजीएसटी 35,621 करोड़, आईजीएसटी 68,481 करोड़ (उत्‍पादों के आयात पर संग्रहित कर 29,599 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 9,445 करोड़ रुपये (उत्‍पादोंके आयात पर संग्रहित कर 981 करोड़ रुपये सहित) शामिल है।

मंत्रालय ने कहा है कि कोविड-19 की दूसरी लहर ने देश के तमाम हिस्‍सों को प्रभावित किया है, ऐसे में भारतीय उद्यमों ने एक बार फि‍र मजबूती दिखाई है और रिटर्न फाइल किए हैं और अपने जीएसटी बकाये का भुगतान समय पर किया है। 

क्या है अर्थशास्त्रियों का मानना

  • जीएसटी संग्रहण बढ़ना अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर होने का संकेत है। इससे चालू वित्त वर्ष 2021-22 में महामारी से जूझने के बावजूद देश की आर्थिक रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।

Trusted by https://ethereumcode.net