टीआरपी डेस्क। अक्टूबर महीने में अगर बैंक का काम निपटाना है, तो ये जरूर जान लीजिए कि बैंक कब खुले रहेंगे और किस तारीख को बंद। अक्टूबर यानि त्योहारों का महीना। अब जाहिर सी बात है त्योहार हैं, तो छुट्टियां भी खूब होंगी। आज से 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती से छुट्टियां शुरू हो रही हैं। इसके साथ ही 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती तक बीच-बीच में यही सिलसिला चलता रहेगा। इस दौरान तमाम सरकारी संस्थान बंद रहेंगे और खासकर बैंक भी बंद रहेंगे। इस महीने करीब 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।

पता कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं

दरअसल, इस महीने गांधी जयंती, दुर्गापूजा, मिलाद-ए-शरीफ, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी बारावफात, लक्ष्मी पूजा, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, महर्षि वाल्मीकि जयंती, कुमार पूर्णिमा के मौके पर कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में जरूरी है कि घर से निकलने से पहले पता कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं हैं। इसलिए बैंक से जुड़े सभी जरूरी काम समय से पहले निपटा लें, जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े।

अक्टूबर में इन तारीखों को रहेगा बैंक बंद

  • 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मौके पर देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
  • 08 अक्टूबर को चेहल्लुम की वजह से कई जगह बैंकों में स्थानीय छुट्टी होती है।

-10 अक्टूबर को दूसरा शनिवार है, इस दिन भी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।

  • 11 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से सभी जगह बैंक बंद रहेंगे।
  • 17 अक्टूबर कटि बिहु/मेरा चौरन हौबा ऑफ लैनिंगथौ सनामाही की वजह कुछ जगहों पर बैंकों में छुट्टी होती है।
  • 18 अक्टूबर को रविवार है, इस दिन भी पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 23 अक्टूबर को दुर्गापूजा की महासप्तमी है. अगरतला, कोलकाता, शिलॉन्ग समेत कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 24 अक्टूबर को दुर्गापूजा की महाष्टमी, महानवमी है. इस दिन देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से बैंकों का साप्ताहिक अवकाश होगा।
  • 26 अक्टूबर को विजयादशमी है. इस दिन गजटेड छुट्टी है. यानी देशभर लगभग सभी बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 अक्टूबर को गुरुवार को है, इस दिन मिलाद-ए-शेरिफ की वजह से कई शहरों में बैंकों में छुट्टी होती है।
  • 30 अक्टूबर को ईद ए मिलाद/ लक्ष्मी पूजा है, इस दिन गजटेड छुट्टी है, जिससे बैंक बंद रहेंगे।
  • 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल बर्थडे/ महर्षि वाल्मीकि जयंती/ कुमार पूर्णिमा है, जिससे कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

हालांकि बैंक बंद रहने के दौरान बाकी सारी ऑनलाइन सेवा और एटीएम संबंधित सेवाएं जारी रहेंगी। इसके अलावा आरबीआई ने पहले ही बैंकों को आदेश दे दिया है कि छुट्टियों के दौरान एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होनी चाहिए।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube  पर हमें subscribe करें। एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें।