नई दिल्ली।  अगर आपको पीएफ से जुड़ी कोई सवाल या शिकायत हैं , तो यह न्यूज़ आपके लिए हैं । कई बार आपके मन में पीएफ के अंशदान,

बैलेंस, निकासी या टैक्स कटौती को लेकर कई तरह के सवाल आते हैं।

कई बार कुछ प्रोसेस के अटकने की वजह से आपको किसी तरह कीशिकायत करनी होती है।

तो आपको उचित मंच समझ में नहीं आता है। जहां आप अपनी बात रख सकते हैं।

आपके निकट’ का मकसद

  • ईपीएफओ अपने सब्सक्राइबर्स तक पहुंच कायम करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करता है।
  • हर महीने की 10 तारीख को ईपीएफओ के देशभर के 135 क्षेत्रीय कार्यालयों में इसका आयोजन किया जाता है।
  • इस कार्यक्रम के जरिए कर्मचारियों, नियोक्ताओं और पेंशनर्स एक मंच पर आ जाते हैं।
  • कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों/ नियोक्ताओं के हितों से जुड़ी नई पहलों के बारे में बताया जाता है।
  • कर्मचारी एवं नियोक्ता दोनों इस मंच का इस्तेमाल करते हुए अपने सवाल, संशय और परेशानी विभाग से सीधे साझा कर सकते हैं।

आपके निकट के फीचर्स

  • इससे EPFO मेंबर्स और पेंशनर्स दोनों के लिए ज्यादा एक्सिसेबल हो जाता है।
  • शिकायत निपटान प्रणाली को मजबूती मिलती है।
  • विभाग को कर्मचारियों एवं नियोक्ताओं की राय मिलती है, जिससे सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।

ईपीएफओ के निकटतम फील्ड ऑफिस को ऐसे ढूंढे

वेबसाइट के जरिए

  1. सबसे पहले ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।
  2. संपर्क करें पर क्लिक करें।
  3. राज्य का चुनाव करें।
  4. ऐप के जरिए
  1. उमंग एप डाउनलोड करें।
  2. ईपीएफओ को चुनें।
  3. सामान्य सेवाएं को चुनें।
  4. सर्च ईपीएफओ ऑफिसेज।
  5. राज्य एवं जिला चुनें।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net