अजब-गजब: सूप बनाने के लिए काटा कोबरा का सर, थोड़ी देर बार कटे फन ने डसा, कुक की मौत

ग्वांगडोंग। मौत कब और कैसे आ जाए, कहा नहीं जा सकता, मौत इंसान की जिंदगी में किसी भी रास्ते से आ जाती है। दुनिया में हर साल करीब 1 लाख से अधिक लोगों की मौत सांप (People Killed By Snake Bite) के काटे जाने से होती है।

लेकिन हाल में चीन से सामने आए एक मामले में एक कोबरा ने शेफ को अपनी मौत के 20 मिनट बाद डस (Cobra Bites Chef 20 Minutes After Death) कर मार डाला। सांप का कटा हुआ सिर प्लेट में सर्व किया गया था और उसी प्लेट से सांप ने शेफ को डस लिया।

दक्षिण चीन के ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान सिटी के एक रेस्टोरेंट में कुक शेफ पेंग फैन ने कोबरा का सिर काटकर अलग रखा था। इसके बाद वह सांप का सूप बनाने की तैयारी में जुट गया। करीब 20 मिनट बाद कटे हुए फन को सर्व के लिए कुक ने जैसे ही उठाया, उसे तेज झटका लगा। कटे हुए कोबरा ने उसे काट लिया। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। बता दें चीन में कोबरा सांप का सूप काफी पसंद किया जाता है। यहां लगभग सभी रेस्टोरेंट में ये सूप मिलता है।

रेस्टोरेंट के ग्राहक लिन सन ने बताया कि मैं पत्नी के बर्थडे पर रेस्टोरेंट में खाना खाने आया था। तभी अचानक से काफी हंगामा होने लगा। हमें नहीं पता था कि क्या हुआ, लेकिन किचन से तेज आवाज आ रही थी। उन्होंने कहा कि डॉक्टर को फोन किया गया, लेकिन जब तक चिकित्सक पहुंचे कुक की मौत हो चुकी थी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि यह बहुत असामान्य घटना है। शेफ को सिर्फ डॉक्टर्स ही बचा सकते थे। बता दें सांप और सरीसृप मर जाने के बाद करीब 1 घंटे तक प्रतिक्रियाशील हरकत कर सकते हैं। कोबरा का जहर काफी खतरनाक होता है। इसमें न्यूरोटॉक्सिन होते हैं। जो किसी को भी आधे घंटे में मार या अपाहिज कर सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर