रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी को लेकर सुरक्षा संबंधित तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की प्रदेश वापसी से उत्पन्न होने वाली स्थिति और कोविड-19 की वजह से होने वाली चुनौतियों के बारे में विभागीय अधिकारियों और एम्स के विशेषज्ञों से चर्चा की।

बैठक में मजदूरों की वापसी के बाद कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी होने की स्थिति में इलाज की व्यवस्था और वर्तमान अधोसंरचना को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया।

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम की प्राथमिकताओं के बीच आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पूर्ववत बहाल करने पर भी चर्चा की।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव निहारिका बारिक सिंह, एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर, उप निदेशक डॉ. नीरेश शर्मा, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं नीरज बंसोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला और एम्स के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय बेहरा मौजूद थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।