स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का बड़ा आरोप , निजी अस्पताल कर रहे हैं मनमानी
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव का बड़ा आरोप , निजी अस्पताल कर रहे हैं मनमानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कोरोना से बढ़ रही मौतों के मद्देनजर आरोप लगाया है कि निजी अस्पतालों की मनमानी के चलते ऐसा हो रहा है। उनका कहना है कि निजी अस्पताल अपने यहाँ भर्ती कोरोना के मरीजों की हालत जब बहुत ज्यादा ख़राब हो जाती है तब उन्हें रिफर कर देते हैं।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोविड विषय पर सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक ली। बढ़ते कोरोना के आंकड़ों पर स्वास्थ्य मंत्री ने की विभागीय अधिकारियों और निजी अस्पताल संचालकों से चर्चा की। बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना के मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। ऐसा देखने में आ रहा है कि कई निजी अस्पताल इलाज के दौरान कोरोना के मरीजों की हालत ख़राब होने पर उन्हें रिफर कर देते हैं । ऐसे में परिजनों के समक्ष असमंजस की स्थिति निर्मित हो जाती है, और किसी दूसरे अस्पताल में इलाज का इंतजाम करने तक मरीज की हालत और भी गंभीर हो जाती है। उन्होंने निजी अस्पतालों को इस तरह की मनमानी पर रोक लगाने को कहा है।

टीएस सिंहदेव ने बताया कि अभी प्रदेश में बड़ी संख्या में लोग राशन और आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं, जिसमे चॉइस सेंटरों में भारी भीड़ हो रही है । उन्होंने लोगो से अपील की है कि कार्ड बाद में बन जाएंगे, भीड़ बढ़ने से संक्रमण का खतरा है, इसलिए भीड़भाड़ से बचें।

कोविड केयर सेंटर फिर से होंगे चालू

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि निजी और सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने पर बात हुई है। राजधानी के लालपुर और माना अस्पताल को चालू करने के हर जिले में 500 के गुणांक के आधार पर हर जिले में बिस्तर और ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

नाबालिगों के टीकाकरण की होगी जाँच


प्राइवेट अस्पतालों में नाबालिकों के टीकाकरण की शिकायत पर भी स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अगर ऐसे मामलो की शिकायत है तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में लगातार बढ़ते संक्रमण पर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश के 7 जिलों में सबसे ज्यादा खतरा बताया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net