तीन तलाक
हाईकोर्ट ब्रेकिंग: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर रोक,सरकार से मांगा जवाब, 2 हफ्ते बाद सुनवाई

रायपुर/बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के विशेष सचिव रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के मामले में गुरुवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। बता दें कि हाईकोर्ट में लॉक डाउन के बाद अब इस मामले की सुनवाई करेगा।

बता दें कि अमन सिंह पर अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने समेत कई आरोप लगे हैं। इसके साथ ही उनकी पत्नी यास्मीन सिंह पर भी संस्कृति विभाग में संविदा नियुक्ति पर रहते हुए अपने वेतन में अप्रत्याशित बढ़ोतरी कराने का आरोप है।

दोनों के खिलाफ भूपेश सरकार ने जांच का आदेश जारी किया है। यास्मीन सिंह के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है। सरकार के आदेश को चुनौती देते हुए दोनों ने अपने खिलाफ हो रही जांच को रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की हुई है, जिसपर कल सुनवाई होना है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.