ट्रकों की टक्कर
छत्तीसगढ़ में दो ट्रकों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां सोमवार देर रात दो ट्रकों की टक्कर के बाद आग लग गई. घटना में भीषण आग की चपेट में आकर एक ट्रक जलकर राख हो गया. वहीँ एक ट्रक ड्राइवर की जिन्दा जलने से मौत हो गई.

बताया जाता है कि ट्रकों की टक्कर के बाद एक ट्रक के ड्राइवर को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला, जिसके चलते उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई. जबकि दूसरे ट्रक का ड्राइवर कूदकर भाग निकला.

ड्राइवर को नहीं मिला ट्रक से बाहर निकलने का मौका

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा पलारी थाना क्षेत्र के कोदा गांव के पास हुई है. चांपा से एक ट्रक कच्चा लोहा लेकर रायपुर की ओर जा रहा था। सोमवार रात करीब 2 बजे कोदवा के पास उसने बॉक्साइट भरकर ले जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान ट्रक के चालक को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला।

चालक का मिला जला हुआ शव

घटना के संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। ऐसे में कोई पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। ट्रक के पूरी तरह जलकर खाक हो जाने के बाद अंदर से चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ। मृतक ड्राइवर की पहचान मध्य प्रदेश के सीधी निवासी कृष्ण कुमार वर्मा के रूप में हुई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…