कोविड-19 इमरजेंसी वाली कार में गांजा तस्करी,एक करोड़ का माल जब्त
कोविड-19 इमरजेंसी वाली कार में गांजा तस्करी,एक करोड़ का माल जब्त

तखतपुर/बिलासपुर। कार में स्काई हॉस्पिटल कोविड-19 इमरजेंसी का पोस्टर लगा कर गांजा तस्करी करते तखतपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 1 करोड़ का गांजा बरामद किया है जो एक खंडहर नुमा मकान में छिपाकर रखा गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात को तखतपुर पुलिस ने देवरी खमरिया में एक स्विफ्ट कार सीजी 11एम 1778 को रोका। वाहन चालक की संदिग्ध हरकतों से पुलिस ने शक के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की तो वाहन चालक बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू गांजा तस्करी करने की बात कबूल की।

आरोपी की निशानदेही पर शनिवार सुबह तखतपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास ग्राम खपरी के खण्डहर नुमा मकान से लगभग एक करोड़ का गांजा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्विफ्ट कार में घूमता था और कार में स्काई हॉस्पिटल बिलासपुर इमरजेंसी कोविड-19 सेवा का पोस्टर लगाकर गांजे की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि मोपका के इसके घर में होम्योपैथी चिकित्सा का बोर्ड लगा हुआ था।