नेशनल डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दफ्तर मामले में की बीएमसी के खिलाफ याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने मुंबई में कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ को लेकर BMC को फटकार लगाई है। हाईकोर्ट ने BMC से कहा है कि जितनी फुर्ती ऑफिस गिराने में दिखाई थी उतनी इसकी मरम्मत करने में क्यों नहीं दिखाई। कोर्ट ने कहा कि यूं तो आप बहुत तेज हैं, लेकिन जब आप पर आरोप लगते हैं और जवाब मांगा जाता है तो आप पांव खींचने लगते हैं।

आपको बता दे की कंगना ने उनके मुंबई स्थित दफ्तर में हुई तोड़फोड़ के लिए BMC से 2 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है। कंगना के वकील का ने कोर्ट से कहा कि दफ्तर का निर्माण अवैध नहीं था। बीएमसी ने बिना मोहलत दिए ही ऑफिस में तोड़फोड़ कर दी है। इस पर कोर्ट ने जवाब मांगा तो BMC अधिकारी ने जवाब देने के लिए समय की मांग की। कोर्ट ने कहा कि तोड़ने में आपको वक्त नहीं लगता, जवाब मांगा जाता है तो समय चाहिए? हाईकोर्ट ने कल तक के लिए सुनवाई टाल दी है।  

वहीं सुनवाई से पहले कंगना ने शिवसेना और सीएम संजय राउत पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि  ‘उद्धव ठाकरे, संजय राउत बीएमसी जब मेरा घर ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते। इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान में नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गयी, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का। 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करेंTwitter पर Follow करें  और  Youtube 
पर हमें subscribe करें।

 

Trusted by https://ethereumcode.net