रसूखदार सट्टेबाज किये गए गिरफ्तार, पैदल लाये गए थाना, देखिये वीडियो
रसूखदार सट्टेबाज किये गए गिरफ्तार, पैदल लाये गए थाना, देखिये वीडियो

जशपुर। जिले के कांसाबेल में इन दिनों सट्टे का बाजार ऑनलाईन हो गया है। सट्टे का दांव लगवाने वाले कांसाबेल के 4 प्रतिष्ठित लोगों की प्रतिष्ठा तब दांव पर लग गई जब बीती रात पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके नेशनल हाइवे पर पैदल थाने लेकर पंहुची। आरोपियों से पुलिस ने 1 लाख से ज्यादा रुपये और सट्टा पर्ची बरामद किया गया है।

एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि कांसाबेल में सट्टा खिलाए जाने की सूचना पर अलग-अलग टीम बनाकर संबंधित प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई।जिसमें व्हाट्सअप, रजिस्टर इंट्री के साथ सट्टा-पट्टी का संचालन कराए जाने का मामला पकड़ में आ गया।

ये सटोरिये आये पकड़ में

सट्टे के कारोबार में राजकुमार अग्रवाल पिता फ़कीरचन्द, 38 वर्ष, संतोष जैन पिता महेंद्र जैन, मोहम्मद बादल टेलर पिता निसारूद्दीन खान और नवीन पाल गुप्ता उर्फ सत्येन्द्र गुप्ता पिता केवल किशोर गुप्ता पकडे गए। जिनके उपर धारा 4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। आरोपियों से 1 लाख 9 हजार 270 रुपए की सट्टा पर्ची बरामद की गई है वहीं 6 हजार 4 सौ 70 रुपए नगदी जप्त किया गया है।

पुलिस के द्वारा सट्टा के मामले में यह पहली कार्यवाही है। इससे पहले जिले में ऑनलाईन सट्टेबाजी कराने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। कांसाबेल में पहली बार हुई इस तरह की कार्यवाही और उन्हें हाइवे के रास्ते पैदल थाने तक लाने से सट्टे का खेल खेलने व खिलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।


देखिये वीडियो :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर