रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के लिए रायपुर पुलिस अब हाईटेक तकनीक अपना रही है। राजधानी को अब ड्रोन के माध्यम से सैनिटाइज किया जाएगा। इस ड्रोन को बनाने में पांच लाख रुपए की लागत आई है।

सैनिटाइजर से छिड़काव के लिए राजधानी के कई चौक-चौराहों को चिन्हांकित किया गया है। इसके अलावा राजातालाब, पंडरी, मौदहापारा के साथ अन्य भीड़-भाड़ वाली जगहों पर छिड़काव किया जाएगा।

डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि कुछ दिनों से देखा जा रहा था कि कई जगहों पर निगम की गाड़ियां नहीं पहुंच पा रही है और उन जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव नहीं हो पाता था।

इसलिए ड्रोन सैनिटाइजर की आवश्यकता को देखते हुए हमने एक ड्रोन तैयार किया है, जो अलग-अलग जगहों पर जाकर ड्रोन के माध्यम से सेनिटाइजर का छिड़काव करेगा।

उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के निर्माण में 5 लाख रुपए की लागत आई है। इसमें 5 लीटर क्षमता की टंकी लगाई गई है। इसके इस्तेमाल के लिए रायपुर के कई चौक और भीड़ वाली जगहों को चिन्हांकित किया गया है।

य़ह प्रयोग अगर सफल हुआ तो हम निगम के साथ मिलकर आगे इसकी संख्या औऱ बढ़ाएंगे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।