HOLI 2021 : इन पाबंदियों के बीच मनेगी होली, कलेक्टर ने जारी किया कोरोना गाइडलाइन
HOLI 2021 : इन पाबंदियों के बीच मनेगी होली, कलेक्टर ने जारी किया कोरोना गाइडलाइन

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में जारी कोरोना वैक्सीनेशन के बावजूद कोरोना ने अपनी रफ्तार एक बार फिर तेज कर ली है। अब पिछले साल की तरह इस साल के भी त्यौहारों में कोरोना का ग्रहण नजर आने लगा है।

होली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन रह गए है। इस बीच कोरोना के आंकड़े को देखते हुए आशंका है कि होली में कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है। इस वजह से दुर्ग कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 संक्रमण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

आपको बता दें इसे पहले आंकड़े को मद्देनजर कोरोना गाइडलाइन जारी कर कलेक्टर ने एहतियात के तौर पर आम जनता को होली त्यौहार के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।

इस बार भी ये तय है कि होली कोरोना के साये और सख्त पाबंदियों के बीच ही प्रदेशवासियों को मनाना होगा। कोरोना के मद्देनजर सामूहिक होली मिलन पर भी रोक लगायी गयी है, तो वहीं फाग गीत और नगाड़ा बजाने को लेकर भी प्रतिबंधित किया गया है।

देखें आदेश

बता दें छत्तीसगढ़ में रायपुर और दुर्ग ही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित जिला है। जिससे मद्देनजर रखते हुए दुर्ग कलेक्टर ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net