शराब
रायपुर में LOCKDOWN के बीच शराब की होम डिलीवरी और इधर फल-फूल रहा कोचियों का धंधा

रायपुर। रायपुर पुलिस ने लॉकडाउन के बीच अवैध रूप से शराब बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर यह कार्रवाई की। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध रूप से शराब की खरीदी-बिक्री, तस्करी और भंडारण करने वालों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने व कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

इसी कड़ी में देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में साइबर सेल एवं थाना देवेंद्र नगर की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा गया। पूछताछ में कुनाल मोरयानी, ऋषभ मोरयानी एवं विजय यादव ने अपना अपराध कुबूल किया।

प्लास्टिक बोरी में रखी शराब बरामद

पुलिस टीम ने उनके पास से प्लास्टिक बोरी में रखी शराब को बरामद किया। टीम के सदस्यों द्वारा शराब रखने के संबंध में उक्त व्यक्तियों से वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया, परंतु उनके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपियों के कब्जे से मैकडाॅवल नंबर 01 ब्रांड का सात बाॅटल अंग्रेजी शराब और शराब बिक्री का नकदी रकम 27,000 रुपये बरामद किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…