Home Minister Tamradhwaj Sahu
गृहमंत्री ने परीक्षा में हो रही देरी के बारे में कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी।

रायपुर। कोरोना महामारी में सभी तरह की भर्ती परीक्षा रुकी हुई है।जिसका खामियाजा युवाओं को भुगतान पड़ रहा था। इस बीच SI और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया को ले कर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान जारी किया। गृहमंत्री ने परीक्षा में हो रही देरी के बारे में कहा कि पुलिस सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी।

वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, समय लग सकता है। कोरोना का संकट है, ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं।

यह भी पढ़े :- जॉब अलर्ट : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ में 800 पदों पर बम्फर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास तलाशा जाए

मंत्री ताम्रध्वज ने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए। बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ है। कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है। नक्सलियों के हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए। अब हम नक्सलियों के गढ़ में, उनके अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है।

विभाग के लोग ग्रामीणों से करेंगे चर्चा

गृह मंत्री साहू ने 7 ग्रामीणों को रिहा करने के मामले में कहा कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया है। जगरगुंडा थाने इलाके का मामला था। समाज के और ग्रामीणों से बातचीत के बाद इन्हें रिहा किया गया। कई प्रयासों के बाद सभी को सकुशल वापस भेज दिया गया है। प्राथमिक जानकारी यही है कि मुखबिर के शक में अगवा किया गया था। एक-दो दिन बाद विभाग के लोग ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर