रायपुर। एक ओर प्रदेश की राजधानी में हुक्का बार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जारी है। वहीं रायपुर के पॉश इलाकों में से एक तेलीबांधा थाना स्थित क्षेत्र पार्क रेसीडेंसी के फ्लैट से हुक़्क़ा बार चलाने की ख़बर सामने आई है। दरअसल रायपुर के तेलीबांधा थाने में सोसाइटी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों द्वारा एक शिकायत की गई है, जिसमें उन्होंने विस्तार से पूरे घटना को पुलिस के सामने प्रस्तुत किया है।

बता दें कि सोसाइटी के D Block फ्लैट नंबर 204 में कुछ लड़के-लड़कियां नशे की सामग्री जैसे हुक्के के साथ पकड़ाए थे। यह पूरी घटना 19 मार्च को दोपहर 2.40 की है। सोसाइटी के अध्यक्ष के अनुसार लगातार पिछले कई दिनों से सोसाइटी इसी तरह की असामाजिक गतिविधियां जारी है। यह फ्लैट किसी बैंक कर्मचारी का बताया जा रहा है जिसे किराये पर दिया गया था। लेकिन किराये पर दिए जाने की जानकारी न तो सोआइटी प्रशासन के पास है और न ही तेलीबंधा थाना में

 

रसूखदार उद्योगपतियों का था आना-जाना

मिली जानकारी के अनुसार यहां राजधानी के बड़े उद्योगपतियों का भी लगातार आना जाना देखा था। जिसकी CCTV क्लिपिंग भी मौजूद है। दरअसल यह पूरा इलाका उद्योगपतियों और करोबारियों का है। इस मामले में भी सोसाइटी के ही उद्योगपतियों की सीधी संलिप्तता साफ तौर पर देखी जा सकती है।

 

पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

इस पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। दरअसल पुलिस इस मामले को स्वीकारने से भी इंकार कर रही है। जब TRP News ने इस मामले पर जानकारी मांगी तो तेलीबंधा थाने के टीआई ने इससे साफ इंकार कर दिया। टीआई ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं की गई है। इस घटना को देख कर साफ़ तौर पर यह कहा जा सकता है कि पुलिस की कार्यवाहियों के डर से अब हुक्का बार सोसाइटी की बिल्डिंग तक पहुंच रहे है। अगर इसी तरह कुछ अन्य पॉश कॉलोनियों में भी कार्रवाई की गई तो शायद कुछ और बड़े हुलसे हो सकते है।