कोरोना वैक्सीन बूस्टर डोज

टीआरपी डेस्क। दुनिया के कई देशों में कोरोना को रोकने के लिए वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी शुरू हो गई है। इस बीच इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय की स्टडी में सामने आया है कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज कोविड के खतरे को कम करने में काफी हद तक कारगर है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फाइजर की तीसरी डोज 60 साल और उससे ऊपर के लोगों में संक्रमण रोकने और उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने से बचाने में पहले से ज्यादा असरदार है।

स्टडी के मुताबिक, 60 साल से ऊपर के जिन लोगों को तीसरा डोज दिया गया, उनमें दो ही डोज लेने वालों की तुलना में 10 दिन बाद संक्रमण के खिलाफ 4 गुना ज्यादा सुरक्षा पाई गई। इसी तरह तीसरी डोज लेने वालों में 10 दिन बाद गंभीर रूप से बीमार होने या भर्ती होने का खतरा भी 5 से 6 गुना कम था।

इजरायल ने पिछले साल दिसंबर से वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वक्त के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कमजोर भी होती जाती है। 30 जुलाई से इजरायल में 60 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की तीसरी डोज दी जा रही है। हाल ही में अब वहां 40 साल से ऊपर के सभी लोगों को तीसरी डोज लगाई जा रही है। अब तक इजरायल की 93 लाख आबादी में से 15 लाख को तीसरी डोज लगाई जा चुकी है।

दुनियाभर के कई देशों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके बाद कई देशों ने बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि 20 सितंबर से सभी लोगों को मुफ्त में बूस्टर डोज दी जाएगी। अमेरिका के अलावा कनाडा, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों में भी बूस्टर डोज देने की तैयारी की जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर