उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने उमड़े सैकड़ों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, दुकानदार को गिराना पड़ा शटर, देखिये वीडियो
उचित मूल्य की दुकान में राशन लेने उमड़े सैकड़ों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियाँ, दुकानदार को गिराना पड़ा शटर, देखिये वीडियो

गरियाबंद। राज्य सरकार ने जब से लॉक डाउन के दौरान भी सरकारी राशन दुकानों को खुला रखने के आदेश दिए हैं, तब से उपभोक्ता भंडारों में राशन लेने वालो की भीड़ उमड़ रही है, गरियाबंद जिले की एक दुकान में तो अलग ही नजारा देखने को मिला। जहां दुकान खुलने से पहले ही सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूलकर राशन पाने के चक्कर में धक्का मुक्की में लग गए, और संचालक को आखिरकार दुकान की शटर गिरानी पड़ी।

देखिये वीडियो

कोविड प्रोटोकॉल और सुरक्षा व्यवस्था, दोनों का अभाव

बीते दिनों राज्य शासन के आदेश ( कोविड19 के प्रोटोकॉल के साथ) के बाद शासकीय उचित मूल्य की दुकाने खुल तो रही हैं मगर स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नही की गई है, जिसके चलते गरियाबंद के एक शासकीय उपभोक्ता भंडार में आज एक बड़ी घटना घटित होते होते रह गई । नगर के वार्ड नं 3 में स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान में आज सुबह शटर खुलते ही भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई, सैकड़ो की संख्या में लोगो का हुजूम राशन पाने और अपना टोकन लेने के लिए खींचातानी पर आमादा हो गया। वीडियो में आप देख सकते है कि लोग कैसे एक दूसरे को पीछे ढकेलते हुए दुकान के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं,

लोग दुकान बंद करने से रोकने पर थे आमादा

इस राशन दुकान में धक्कामुक्की का आलम यह था कि संचालक दुकान का शटर गिराने की कोशिश करना चाहता था मगर लोग उसे ऐसा करने नहीं दे रहे थे, काफी मशक्कत के बाद दुकान का शटर गिराया गया, तब भीड़ तीतर बितर हुई। इस दौरान कोविड के जारी किए गए कोई भी प्रोटोकॉल दिखाई नही दिए। बाद में भीड़ के शांत होने के बाद फिर से राशन का आबंटन शुरू किया गया । इस दौरान शासन प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई भी इंतजाम नहीं किये गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर