मैं किसान भाई-बहनों के साथ हूं, CM आदित्यनाथ दें इस्तीफा : मुख्यमंत्री चन्नी
मैं किसान भाई-बहनों के साथ हूं, CM आदित्यनाथ दें इस्तीफा : मुख्यमंत्री चन्नी

पंजाब। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सांसद और केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय कुमार मिश्रा के विरोध में रविवार को आंदोलित किसानों ने उनके पैतृक गांव बनबीरपुर में आयोजित एक समारोह में उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जाने का विरोध किया और इसके बाद भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई। किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मिश्रा का बेटा जिस एसयूवी में सवार था, उसी ने किसानों को कुचल दिया।

वहीँ इस मामले में अब पंजाब के नए मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने ट्वीट किया है कि मैं लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं। उन्होंने हिंसा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। चन्नी ने कहा कि किसानों की हत्या हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सीएम चन्नी ने ट्वीट किया है, ”मैं किसानों के शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए इस दुख की घड़ी में अपने भाइयों और बहनों के साथ रहने के लिए लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो रहा हूं। मैंने यूपी सरकार से हेलिकॉप्टर को साइट पर उतारने को अनुमति देने की भी मांग की है।’

सीएम चन्नी ने कहा कि इस घटना से आज मुझे बहुत दुख हो रहा है, वहां शांति से प्रदर्शन कर रहे किसानों का मारा गया है। ये घटना बहुत गलत है. बीजेपी सरकार ने इतना बड़ा कांड किया है।

अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना इस्तीफा दे देना चाहिए और इस घटना की जांच न्यायालय से कराई जानी चाहिए। आखिर कब तक किसान ऐसे मरते रहेंगे। सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस ले ले चाहिए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net