लालू यादव को जेल भिजवाने वाले आईएएस अमित खरे प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त
लालू यादव को जेल भिजवाने वाले आईएएस अमित खरे प्रधानमंत्री के सलाहकार नियुक्त

नई दिल्ली। चारा घोटाले का पर्दाफाश करने वाले आईएएस अधिकारी अमित खरे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खरे 30 सितंबर को ही सचिव (उच्च शिक्षा) के पद से रिटायर हुए थे, जिसके बाद उन्हें ये अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। खरे को दो साल के लिए अनुबंध के आधार पर नियुक्त किया गया है।

शानदार कार्यकाल रहा है अमित खरे का

अमित खरे भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी थे। 36 साल के शानदार करियर के दौरान उन्होंने भारत सरकार, झारखंड और बिहार सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। उनके नेतृत्व में करीब 34 सालों के बाद भारत में नई शिक्षा नीति 2020 लागू किया गया। विशेषज्ञों ने इस नीति को भारत को विश्वगुरु बनाने का मास्टर प्लान बताया है।

चारा घोटाले का किया था पर्दाफाश

अमित खरे उस समय भी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने चारा घोटाले का पर्दाफाश किया था। उन्होंने चाईबासा उपायुक्त रहते हुए चारा घोटाले में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था। फिर इस मामले में एक-एक करके कई नेता व अधिकारी फंसते गए और उन्हें जेल पहुंचाया गया, जिसमें से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का भी नाम शामिल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net