नेशनल डेस्क। आप भी सीआरपी क्लर्क-एक्स प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ( IBPS Clerk Prelims Result 2021 ) के कैंडिडेट्स है और रिजल्ट का इंतजार कर रहे है तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल (IBPS) ने शनिवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट ( IBPS Clerk Prelims Result 2021 ) घोषित कर दिया।

कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट जारी करने के साथ ही इंस्टीट्यूट ने मेन एग्जाम के लिए क्वालिफाई कैंडिडेट्स का एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है। जिसे कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

फरवरी में इतने तारीख को होगा मेन एग्जाम

IBPS क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन देश के प्रमुख शहरों में 5, 12 और 13 दिसंबर 2020 को आयोजित किया गया था। वहीं, प्रीलिम्स परीक्षा में सफल हुए कैंडिडेट्स अब 28 फरवरी को होने वाली मेन परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा में 200 मार्क्स के 190 सवाल होंगे, जिसके लिए कैंडिडेट्स को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

IBPS clerk main admit card करें डाउनलोड

  • स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाएं।
  • स्टेप 2- “IBPS clerk main admit card 2020” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करे।
  • स्टेप 4-  एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर होगा।

2557 पदों पर होगी भर्ती

क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 2 सितंबर को शुरू हुई थी। भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के जरिए बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, और बैंक ऑफ महाराष्ट्र सहित देश के विभिन्न बैंकों में क्लर्क के कुल 2557 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…

Trusted by https://ethereumcode.net