ICC Awards 2021: 26 पारी में 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बनें T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
ICC Awards 2021: 26 पारी में 1 शतक और 12 अर्धशतक लगाने वाले पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बनें T20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

टीआरपी डेस्क। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ICC मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। रिजवान को ICC ने क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में साल 2021 में किए उनके दमदार प्रदर्शन के लिए इस खिताब से नवाजा है।

https://twitter.com/ICC/status/1485153215339544579?s=20

साल 2021 में मोहम्मद रिजवान का T20 इंटरनेशनल करियर कमाल का रहा है। उनके फॉर्म में गजब की निरंतरता दिखी। उन्होंने पाकिस्तान की जीत में कुछ यादगार पारियों की स्क्रिप्ट लिखी। उनके उन्हीं कमाल को ICC ने अवार्ड से नवाजा है।

वर्ल्ड कप में बनाए थे 303 रन

रिजवान ने यूएई और ओमान में हुए टी20 विश्व कप में भी शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने और कप्तान बाबर आजम ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाबर तो टूर्नामेंट के टॉप स्कोर रहे थे। उन्होंने 6 मैच में 303 रन ठोके थे। जबकि रिजवान रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्होंने 6 मैच में तीन अर्धशतक की बदौलत 281 रन बनाए थे।

मोहम्मद रिजवान ने बीते साल यानी 2021 में कुल 29 टी20 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 73.66 की औसत और 134.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 1326 रन बनाए। ये तो इस पाकिस्तानी कीपर के विकेट के आगे का कमाल रहा। इस दौरान विकेट के पीछे से भी इन्होंने 24 शिकार पकड़कर अपने गेंदबाजों और टीम का का आसान किया।

1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

मोहम्मद रिजवान एक साल में टी20 इंटरनेशनल में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल (Chris Gayle) जैसे दिग्गज भी एक साल में अंतरराष्ट्रीय टी20 में इस आंकड़े को पार नहीं कर सके हैं। कोहली ने 2016 में सबसे अधिक 641 रन बनाए थे। गेल तो 500 रन भी नहीं बना सके थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर