ICC-Mens-T20-World-Cup-2022-Schedule-Fixtures
21 जनवरी को ICC करने जा रहा T20 वर्ल्ड कप शेड्यूल का ऐलान, इस दिन से शुरू होगा खेल महाकुंभ

टीआरपी डेस्क। ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में साल 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के आठवें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। एक साल के अंतराल में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन आईसीसी कर रहा है जिसका आगाज 16 अक्टूबर, 2022 को होगा। फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाएगा।

जनवरी 2022 में पूरा शेड्यूल जारी होगा

ऑस्ट्रेलिया में 2020 में ही टी20 विश्व कप होना था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा था। 2022 टी20 विश्व कप का पूरा शेड्यूल और कार्यक्रम जनवरी 2022 में घोषित होगा। वहीं, टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री भी जनवरी से ही शुरू होगी।

ऐसे में आईसीसी 21 जनवरी को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के कार्यक्रम का ऐलान करने जा रहा है। किस टीम की भिड़ंत किससे कब होगी और किसे किस ग्रुप में जगह मिलेगी। ये जानने को पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी उत्सुक हैं। कार्यक्रम के जारी होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप की टिकटों की बिक्री 7 फरवरी को शुरू हो जाएगी।

इस दिन से खेला जाएगा खिताबी मुकाबला

इस बार टूर्नामेंट में 45 मैच खेले जाएंगे जिनका आयोजन सात वेन्यू एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड(एमसीजी) में खेला जाएगा। वहीं सेमी-फाइनल मुकाबले 9 और 10 नवंबर को सिडनी और एडिलेड में खेले जाएंगे।

ये टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई

अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज की टीमें क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने की कोशिश करेंगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर