नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है, साथ ही महामारी से बचने के लिए वैक्सीन, दवाइयां और टेस्ट किट बनाना भी लगातार जारी है। इस दौर में IIT खड़गपुर द्वारा तैयार की गई ‘कोविडरैप’ टेस्ट किट को ICMR ने हरी झंडी दे दी है।

‘कोविडरैप’ एक घंटे में देगा रिजल्ट

‘कोविडरैप’ तैयार करने में 500 रु लागत लगे है। इस किट से एक घंटे में रिजल्ट मिल जाएगा। IIT खड़गपुर के निदेशक प्रोफेसर वी.के. तिवारी ने कहा, “यह यकीनन चिकित्सा विज्ञान के इतिहास, खासकर वायरोलॉजी के क्षेत्र में सबसे अहम योगदानों में से एक है। यह एक बड़े पैमाने पर PCR आधारित टेस्ट की जगह लेने के लिए भी तैयार है।”

लगातार तीसरे दिन एक्टिव केस की संख्या 7.5 लाख से कम

वहीं, संक्रमण के नए मामले कम हो रहे हैं। एक्टिव केस भी तेजी से घटने लगे हैं। डेढ़ महीने में एक्टिव मरीजों की संख्या में करीब 2 लाख से ज्यादा की कमी देखी गई। लगातार तीसरे दिन भी एक्टिव केस की संख्या 7.5 लाख से कम रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 64% एक्टिव केस सिर्फ 6 राज्यों में हैं। इनमें 50% महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में हैं। बाकी के दूसरे राज्यों में हैं।

देश में कोरोना की रिपोर्ट

देश में कोरोना का आंकड़ा 76 लाख के पार हो गया है। अब तक 76 लाख 48 हजार 373 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। 24 घंटे में 54 हजार 404 नए केस मिले, 61 हजार 933 लोग रिकवर हुए और 714 मरीजों की मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) में डेथ रेट 1% से कम है। वहीं, नेशनल डेथ रेट घटकर 1.51% हो गया है। अब तक1 लाख 15 हजार 939 लोगों की जान गई है।

रिकवरी के मामले में भारत सबसे आगे

रिकवरी के मामले में भारत पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं। यहां सबसे ज्यादा 67 लाख 91 हजार 113 लोग ठीक हो चुके हैं। टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 9.60 करोड़ से ज्यादा लोगों की जांच हो चुकी है।

Chhattisgarhसेजुड़ीHindi News केअपडेटलगातारहासिलकरनेकेलिएहमेंFacebookपर Like करें, Twitterपर Follow करेंऔरYoutubeपरहमें subscribe करें।

Trusted by https://ethereumcode.net