शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल में किताबें बेचते पकड़ा तो टीम को बंधक बनाने का किया गया प्रयास, लॉकडाउन में भी स्कूल कर रहे हैं दुकानदारी
शिक्षा विभाग की टीम ने स्कूल में किताबें बेचते पकड़ा तो टीम को बंधक बनाने का किया गया प्रयास, लॉकडाउन में भी स्कूल कर रहे हैं दुकानदारी

कोरबा। स्कूलों में नए सत्र की पढ़ाई ऑनलाइन क्लास के माध्यम से फिर से शुरू हो गयी है। इसके साथ ही स्कूल संचालकों ने अपने परिसर में ही किताबें बेचनी शुरू कर दी है, कोरबा जिले में ऐसे ही एक स्कूल में किताबें बेचे जाने की शिकायत पर जब शिक्षा विभाग की टीम जांच करने को पहुंची तब वहां मौजूद स्कूल कर्मियों ने टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया। इस दौरान बचाव के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

लॉकडाउन में बेच रहे थे किताब

कोरबा शहर के प्रशासनिक क्षेत्र में स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल का यह मामला सामने आया है। जहाँ संकट की इस घड़ी में लोग कोरोना काल से जुझ रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो कर जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं। ऐसे समय मे शासन के निर्देशों को ठेंगा दिखा कर स्कूल प्रबंधन परिसर के अंदर ही पुस्तके बेच रहा हैं।

शिकायत पर DEO ने भेजी टीम

सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्रबंधन परिसर के अंदर पुस्तके बेच रहा था। पालकों द्वारा जब इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दी गई तब जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने तत्काल एक टीम बना कर स्कूल में भेजा। इस टीम ने रंगे हाथों स्कूल प्रबंधन को किताबें बेचते पकड़ा और किताबों को जब्त कर पंचनामा की कार्यवाही की।

भड़के प्रबंधन ने टीम को बंधक बनाने किया प्रयास

इस दौरान जाँच करने पहुची टीम को स्कूल प्रबंधन ने घमकी भी दी और लैब में बन्द कर बंधक बनाने की कोशिश की। इसकी सूचना जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने बालको पुलिस को दी तब जा कर मामला शांत हुआ।

स्कूल को मान्यता रद्द करने का नोटिस

कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी सतीश पाण्डे ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने टीम को बंधक बनाने का प्रयास किया, तब बालको पुलिस को सूचना देकर बुलाना पड़ा। फिलहाल स्कूल प्रबंधन को स्कूल की मान्यता रद्द करने का नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net