वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं, यहां सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान जारी
वैक्सीन नहीं तो सैलरी नहीं, यहां सरकारी कर्मचारियों का वेतन रोकने का फरमान जारी

नेशनल डेस्क। मध्यप्रदेश में उज्जैन जिला प्रशासन ने वैक्सीनेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल जिला प्रशासन ने शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक आदेश जारी कर कहा है कि यदि सरकारी कर्मचारियों ने टीका नहीं लगवाया तो उन्हें अगले माह से वेतन नहीं मिलेगा।

इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने इस आशय का आदेश जारी किया।जारी आदेश के मुताबिक 31 जुलाई तक टीकाकरण नहीं कराने वाले सरकारी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जाएगा।

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को जुलाई का वेतन टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही दिया जाएगा। सिंह ने आदेश की पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस दिशा में कई कदम उठाए गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net