पेट्रोल की कीमतों पर नहीं बोले तो महाराष्ट्र में नहीं करने देंगे शूटिंग, अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार को कांग्रेस की धमकी
पेट्रोल की कीमतों पर नहीं बोले तो महाराष्ट्र में नहीं करने देंगे शूटिंग, अमिताभ बच्चन-अक्षय कुमार को कांग्रेस की धमकी

भंडारा। कांग्रेस के नए अध्यक्ष नाना पटोले ने अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बॉलिवुड सितारे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ नहीं बोलने पर महाराष्ट्र में उनकी फिल्मों की शूटिंग की अनुमति नहीं देने की धमकी है।

नाना पटोले कहा कि यदि ये ईंधन की कीमतों में वृद्धि के मुद्दे पर कोई रुख नहीं अपनाते हैं तो राज्य में उनकी फिल्मों के प्रदर्शन और शूटिंग की इजाजत नहीं दी जाएगी। उधर, बीजेपी ने इसे पटोले का पब्लिसिटी स्टंट बताया है।

पटोले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने यूपीए के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी पर ट्वीट किया था, लेकिन अब वे इस मुद्दे पर खामोश हैं। पटोले ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी से आम लोग काफी प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे कलाकारों ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान अपने ट्वीट के जरिए ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की आलोचना की थी। महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख ने सवाल किया कि अब वे (अभिनेता) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी पर चुप क्यों हैं?

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर…