काम की खबर: चोरी हो गया आपका स्मार्टफोन तो घर बैठे ऐसे डिलीट कर दें सारा डेटा
काम की खबर: चोरी हो गया आपका स्मार्टफोन तो घर बैठे ऐसे डिलीट कर दें सारा डेटा

टीआरपी न्यूज डेस्क। स्मार्टफोन आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। स्मार्टफोन चोरी होने या खो जाने की भी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ऐसे में आपको डेटा पर भी खतरा बना रहता है।

आपका फोन अलर गलत हाथों में चला जाए तो डेटा का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए गूगल अपने एंड्रॉइड यूजर्स को फोन ढूंढने और डेटा को डिलीट करने की सुविधा देता है।

सबसे पहले आपको फोन ढूंढने की कोशिश करनी है। फोन की लोकेशन जानने के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन में Location और Data सर्विस ऑन हो। जबकि डेटा को डिलीट करने के लिए बस एक्टिव इंटरनेट होने से ही काम चल जाएगा।

ऐसे करें ढूंढने की कोशिश

स्टेप 1: इसके लिए आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा, जो गूगल सर्च करने से मिल जाएगी।
स्टेप 2: यहां अपने उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जो स्मार्टफोन में चालू हो।
स्टेप 3: लॉगिन होने के साथ ही वेबसाइट आपके फोन को ढूंढना शुरू कर देगी।
स्टेप 4: वेबसाइट गूगल मैप पर फोन की आखिरी लोकेशन बताएगी।
स्टेप 5: आप चाहें तो मैप पर लोकेशन की डायरेक्शन भी देख सकते हैं और फोन तक पहुंच सकते हैं।

दूर बैठे ऐसे डिलीट करें फोन का डेटा

अगर आप Find My Device फीचर के जरिए फोन को नहीं ढूंढ पाए तो बेहतर होगा कि फोन का पूरा डेटा डिलीट कर दिया जाए।

स्टेप 1: इसके लिए भी आपको Find My Device वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: यहां आपको Erase Device का ऑप्शन दिखाई देगा।
स्टेप 3: इस ऑप्शन पर क्लिक करके Confirm कर दें।
स्टेप 4: अपने गूगल अकाउंट को वेरिफाई करें।
स्टेप 5: थोड़ी ही देर में फोन रिसेट होने लग जाएगा और फोन का डेटा भी डिलीट हो जाएगा।

नोट: ध्यान रहे कि यह तरीका तभी अपनाएं जब आपको पता हो कि फोन अब वापस नहीं मिलने वाला।