किसानों से हो रही थी अवैध वसूली, सहकारी बैंक का शाखा प्रबंधक किया गया निलंबित
किसानों से हो रही थी अवैध वसूली, सहकारी बैंक का शाखा प्रबंधक किया गया निलंबित

कोरबा। जिला सहकारी बैंक में किसानों को अपने ही खातों से राशि निकालने के दौरान कम पैसे मिल रहे थे। यह मामला प्रकाश में आने के बाद कोरबा कलेक्टर ने जांच कराई, जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद शाखा प्रबंधक को निलंबित करने क अनुशंसा की।

धान बिक्री की रकम में हो रही थी कटौती

इन दिनों प्रदेश भर में किसान सरकारी धान खरीदी केंद्रों में अपना धान बेच रहे हैं। धान बिक्री की रकम उन्हें इलाके के सहकारी बैंकों से मिल रही है। यही वजह है कि इन बैंकों में किसानों की भीड़ जुट रही है और अव्यवस्था का आलम है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर के अधीन संचालित कोरबा के सहकारी बैंक में पहुँचने वाले किसानों को विड्रॉल फॉर्म में भरी गई रकम से कम नोट मिल रहे थे। किसानों को अपने ही खातों से राशि निकालने में असुविधा और नियम विरुद्ध राशि वसूली की शिकायत मिल रही थी। किसानों की यह शिकायत मीडिया में आने के बाद कलेक्टर रानू साहू ने मामले की जांच कराई।

शाखा प्रबंधक ने दी यह सफाई

ऐसा आखिर किस वजह से हो रहा है इस संबंध में सवाल उठाने पर शाखा प्रबंधक अजय कुमार साहू ने सफाई दी कि जिस बैंक से रूपये लाये जा रहे हैं, वहां से ही कुछ गड्डियों में नोट कम आये, जिसके चलते किसानों को कम रकम मिली। साहू की यह सफाई काम नहीं आयी और जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में इसे प्रबंधन की लापरवाही माना। दरअसल किसानों की बैंक में भीड़ के चलते कर्मचारी फायदा उठाकर किसानों को निर्धारित रकम से पैसे काट कर दे रहे थे। यह बात जांच के दौरान उजागर हो गई, जिसकी गाज प्रबंधक पर गिरी।

कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने जांच प्रतिवेदन के साथ ही कार्रवाई की अनुशंसा जिला सहकारी बैंक, बिलासपुर के CEO को भेजी, जिसका पालन करते हुए CEO ने शाखा प्रबंधक अजय कुमार साहू को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। अजय साहू का मूल पद सहायक लेखापाल है और वे कोरबा सहकारी बैंक में प्रभारी शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। निलंबन अवधि में अजय साहू का मुख्यालय में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर नियत किया गया है।

अब बैंकों की मॉनिटरिंग करेंगे प्रशासनिक अधिकारी

कोरबा कलेक्टर रानू साहू ने किसानों की सहूलियत के लिए
जिला सहकारी बैंक की सभी छह शाखाओं में राशि आहरण की मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी भी तैनात किए हैं। सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की जिला सहकारी बैंक की शाखाओं में दिनवार अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान किसी भी तरह की अवैध वसूली या अव्यवस्था पर नोडल अधिकारी निगरानी रख रहे हैं।

किसान बैंक परिसर में ही गिनकर लें पूरी राशि

कलेक्टर ने जिले के किसानों को भी यह सलाह दी है कि वे बैंक से राशि आहरण के लिए किसी भी प्रकार की कोई अतिरिक्त राशि किसी भी व्यक्ति को न दें। बैंक से राशि आहरण के बाद बैंक काउंटर पर ही सावधानी से गिनकर पूरी राशि मिलने की तस्दीक करें और राशि कम होने पर तत्काल कैशियर या बैंक मैंनेजर से शिकायत कर पूरी राशि प्राप्त करें। कलेक्टर ने यह भी सलाह दी है कि नोटों की गड्डियों में कम नोट निकलने पर गड्डी के उपर लगी पर्ची को फाड़कर न फेंकें। नोट की गड्डी को तत्काल पर्ची सहित कैशियर या बैंक मैनेजर को लौटाकर पूरी राशि वाली गड्डी लेवें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर