छत्तीसगढ़ में सुंदर महिलाओं की तस्वीरें दिखाकर शादी का झांसा देने वाला गिरोह पकड़ाया, 5 गिरफ्तार, लिव इन के बहाने बुजुर्ग से हुई थी धोखाधड़ी

बिलासपुर। विवाह के बहाने ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में बिलासपुर में फर्जी मैरिज ब्यूरो का संचालन करने वाले 3 युवतियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरोह की महिलाएं और पुरुष उन बुजुर्गों को अपना शिकार बनाते थे जो शादी करने के लिए बेताब रहते थे।

कुछ दिनों पूर्व ही जरहाभाठा, बिलासपुर निवासी 72 वर्षीय मिर्जा असीम बेग ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्होंने अखबार के विज्ञापन के माध्यम से मेरिज ब्यूरो से सम्पर्क किया। फोन पर बात शुरु हुई और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 8500 रू लेकर एक महिला से बात कराई गई, जिसने अपना नाम अंजू यादव बताया।

महिला ने फोन पर बात की और लिव इन रिलेशन पर रहने की शर्त पर रहने को तैयार हुई। बाद में उसने अपने रिश्तेदारों की बीमारी का बहाना बनाकर कुल 01 लाख 20 हजार रूपए असीम बेग से ले लिए। बाद में जब बुजुर्ग को ठगी का अहसास हुआ तब उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज कराई।

बिलासपुर का ही निकला फर्जी मैरिज ब्यूरो

इस प्रकरण में लोगों से पूछताछ एवं सर्विलांस के माध्यम से रिवाज मैरिज ब्यूरो के संचालक मनीष उर्फ मालिकराम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अजय साहू, संगीता यादव, पूजा कोरी, रोशनी मानिकपुरी के साथ मिलकर रजिस्ट्रेशन के लिए मिर्जा असीम बेग को से अलग-अलग किस्तो में रकम की ठगी करना स्वीकार किया। तब पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल, सिम, सीपीयू, लेपटाप, रजि, एवं नगदी रकम 55000 रू को पृथक-पृथक आरोपियों से जप्त किया और आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया।

बुजुर्गों को बनाते थे ठगी का शिकार

पूछताछ के दौरान पता चला है कि आरोपीयों के द्वारा बुजूर्ग व्यक्ति एवं रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों को अपने जाल में फांसकर रकम की ठगी किया जाता था। दस्तावेज की जाँच के दौरान कई बुजुर्ग व्यक्तियों के नाम मिले हैं, जिनके बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह रिवाज और इंडियन कल्चर मैंट्रीमोनियल साइट के नाम से मैरिज सेंटर चला रहा था। उम्मीद की जा रही है कि इस कार्रवाई के बाद इस गिरोह की धोखधड़ी के दूसरे लोग भी सामने आएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर