रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट में फंड की कमी के कारण बंद कर दी गई ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को अपने पैसों से दवाईयां और महंगे उपकरण नहीं खरीदने पड़ेंगे। अब राज्य सरकार की डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना और बीपीएल वर्ग के मरीजों का निशुल्क उपचार फिर शुरू हो सकेगा। मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 10 करोड़ की बजट राशि की मंजूरी दी गई है।

बता दें कि पिछले चार माह में बजट की कमी के चलते आंबेडकर अस्पताल के एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट से ओपन हार्ट सर्जरी के 200 से अधिक मरीजों को लौटाए जा चुके हैं। चिकित्सकों का कहना था कि ओपन हार्ट सर्जरी के लिए कई उपकरण बाहर से पैसे देकर मंगाने पड़ते हैं। वेंडरों के करीब एक करोड़ रुपए बकाया होने की वजह से उन्होंने चिकित्सकीय उपकरण देना बंद कर दिया है।

दूर होगा दवा का संकट

बता दें की बजट की कमी से कार्डियोलाजी विभाग में भी दवाओं का संकट लंबे समय से गहराया हुआ था। अस्पताल द्वारा दवाओं की आपूर्ति नहीं होने से मरीजों से मंगानी पड़ती थी। राशि को लेकर विभागाध्यक्ष से लेकर अस्पताल अधीक्षक से राज्य सरकार को पत्र लिखा गया था। जिसके बाद सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन से मरीजों के उपचार के लिए 10 करोड़ की बजट राशि की मंजूरी दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरटेलीग्राम और वॉट्सएप पर